26/01/2025 बिहार पुलिस जमीन माफिया पर शिकंजा कसेगी ● कौशिक रंजन पटना। राज्य में जमीन माफिया पर नकेल कसेगी। इसको लेकर बिहार पुलिस जल्द ही एक विशेष टास्क फोर्स का गठन करने जा रही है। इसके स्वरूप की घोषणा भी जल्द की जाएगी। इस विशेष टास्क फोर्स का प्रमुख डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को बनाया जाएगा। इसकी सतत मॉनिटरिंग एसपी एवं आईजी रैंक के अधिकारी करेंगे। यह टास्क फोर्स सीआईडी के अंतर्गत काम करेगा। इसका मुख्य कार्य थाना स्तर पर मौजूद जमीन के माफिया खासकर बड़े माफियाओं को चिन्हित करके उन पर कार्रवाई करना होगा। जमीन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पहली बार पुलिस महकमा इस तरह की व्यवस्था करने जा रहा है। इस तरह कार्य करेगा यह फोर्स:राज्य में मौजूद करीब 1300 थानों में पहले वैसे थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां जमीन विवाद से संबंधित मामले सबसे ज्यादा हैं। साथ ही जिन इलाकों से जमीन को लेकर बड़ी संख्या में गोलीबारी या मारपीट या हत्या की घटनाएं होती हैं। इन थानों को चिन्हित करके यहां के तमाम जमीन विवाद से जुड़े मुकदमों की तफ्तीश की जाएगी। इनमें शामिल माफियाओं को चिन्हित कर इनके खिलाफ कार्रवा...